पाकिस्तानी फायटर जेट F-16 को एयरफोर्स ने मार गिराया, सभी कमर्शियल उड़ानों रद्द

0
1201

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तान एयरफोर्स के विमान F-16 को भारतीय जवानों ने जवाबी कार्रवाई में मार गिराया. एजेंसी ने साथ ही बताया कि पाकिस्तानी सीमा के करीब 3 किलोमीटर अंदर स्थित लाम घाटी में पैराशूट उतरते देखा गया. विमान के पायलटों की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

इसे भी पढ़ें: [Video] भारतीय वायु सेना का पायलट लापता, पाकिस्तान ने कहा हमारी हिरासत में है विंग कमांडर अभिनंदन

सीमा पर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के मद्देनजर कश्मीर जाने वाली भारतीय कमर्शियल उड़ानों के रद्द होने की खबर है. इंडिगो और स्पाइस जेट ने इस बात की पुष्टि की है. भारतीय वायुसेना ने चंडीगढ़, लेह और जम्मू कश्मीर में सभी तरह की कमर्शियल उड़ानों पर रोक लगा दी है. जम्मू और श्रीनगर के एयरपोर्ट कुछ समय के लिए कमर्शियल उड़ानों के लिए बंद कर दिए गए हैं. जम्मू और श्रीनगर के लिए रवाना हुईं कुछ उड़ानें अपने शहर को लौट आई हैं.