प्रियंका गांधी के सक्रिय राजनीति में पदार्पण करने और कांग्रेस की महासचिव बनने के लगभग एक महीने बाद वाड्रा ने राजनीति में शामिल होने का संकेत दिया है। वाड्रा ने एक ताज़ा फेसबुक पोस्ट में कहा है कि मनी लॉन्ड्रिंग केस से नाम हटने के बाद वह देशवासियों की सेवा में बड़ी भूमिका निभाना चाहते हैं।
Robert Vadra hints at joining politics
Read @ANI story | https://t.co/CuQi74piOU pic.twitter.com/z2euekAIhM
— ANI Digital (@ani_digital) February 24, 2019
वाड्रा ने अपने इस पोस्ट में लिखा, ‘देश के लोगों ने इस तौर-तरीके को जान लिया है और उन्हें पता चल गया है कि इन आरोपों में कोई दम नहीं है। लोग मेरे पास आते हैं और मेरे अच्छे भविष्य की शुभकामनाएं देते हैं। जिन बच्चों को मैंने मदद पहुचाई है, उनसे मैंने बहुत कुछ सीखा और मजबूती पाई। दृष्टिहीन बच्चों के स्कूल, मदर टेरेसा मिशन, अनाथालयों, अलग-अलग धार्मिक स्थलों पर मैं जाता रहा और अस्पताल-मंदिरों के बाहर भूखे लोगों को खाना खिलाया।’