वाड्रा ने गाँधी परिवार के परंपरागत पार्टी कांग्रेस से जुड़ने के दिए संकेत

0
1088
PC: ANI

प्रियंका गांधी के सक्रिय राजनीति में पदार्पण करने और कांग्रेस की महासचिव बनने के लगभग एक महीने बाद वाड्रा ने राजनीति में शामिल होने का संकेत दिया है। वाड्रा ने एक ताज़ा फेसबुक पोस्ट में कहा है कि मनी लॉन्ड्रिंग केस से नाम हटने के बाद वह देशवासियों की सेवा में बड़ी भूमिका निभाना चाहते हैं।

वाड्रा ने अपने इस पोस्ट में लिखा, ‘देश के लोगों ने इस तौर-तरीके को जान लिया है और उन्हें पता चल गया है कि इन आरोपों में कोई दम नहीं है। लोग मेरे पास आते हैं और मेरे अच्छे भविष्य की शुभकामनाएं देते हैं। जिन बच्चों को मैंने मदद पहुचाई है, उनसे मैंने बहुत कुछ सीखा और मजबूती पाई। दृष्टिहीन बच्चों के स्कूल, मदर टेरेसा मिशन, अनाथालयों, अलग-अलग धार्मिक स्थलों पर मैं जाता रहा और अस्पताल-मंदिरों के बाहर भूखे लोगों को खाना खिलाया।’