श्रीलंका में रविवार को ईस्टर के दिन हुए सिलसिलेवार विस्फोटों की कड़ी में दो मुस्लिम भाइयों ने दो होटलों में आत्मघाती आतंकी हमलों को अंजाम दिया था.पुलिस सूत्रों ने बताया कि कोलंबो के एक संपन्न मसाला कारोबारी के दो बेटों ने राजधानी स्थित शांगरी-ला और सिनमन ग्रांड होटलों में रविवार को उस समय खुद को विस्फोटकों से उड़ा लिया था जब अतिथि नाश्ते के लिए कतार में लगे थे.
सूत्रों ने यह भी खुलासा किया कि एक चौथे होटल को भी निशाना बनाया गया, लेकिन हमला विफल हो गया.
इसी बीच सेंट सेबेस्टियन चर्च में धमाका करने वाले फिदायीन का वीडियो सामने आया है. श्रीलंका के मीडिया द्वारा जारी किए गए इस वीडियो में हमलावरविस्फोटकसे भरा बैग लेकर जाता हुआ दिखाई दे रहा है. चर्च में दाखिल होने के बाद वह आगे की कतार में बैठ गया.
#WATCH Colombo: CCTV footage of suspected suicide bomber (carrying a backpack) walking into St Sebastian church on Easter Sunday. #SriLankaBombings (Video courtesy- Siyatha TV) pic.twitter.com/YAe089D72h
— ANI (@ANI) April 23, 2019