मोदी सरकार को दुबारा प्रचंड बहुमत मिलने के बाद 30 मई की संध्या को जब नये मंत्रिमंडल ने सपत लिया तो उसमे पूर्व विदेशमंत्री सुषमा जी का न होना चौकाने वाला था. सुषमा जी के कार्य को देखते हुए ऐसा लग रहा था कि उनको वापस से जिम्मेदारी दी जाएगी परन्तु ऐसा हो नहीं पाया. सभी को यह चिंता थी कि विदेश मंत्रालय को सुषमा जी ने जिस तरह हर आम आदमी के दहलीज पर खड़ा दी थी उसका क्या होगा, परन्तु विदेश मंत्री बने एस जयशंकर ने अब पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पद चिन्हों पर चलना शुरू कर दिया है. इसको लेकर जयशंकर ने पहले भी खुल कर कहा था कि सुषमा के पदचिन्हों पर चलना उनके लिए गर्व की बात होगी.
My first tweet.
Thank you all for the best wishes!
Honoured to be given this responsibility.
Proud to follow on the footsteps of @SushmaSwaraj ji— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) June 1, 2019
दुनिया भर में मौजूद भारतीयों की मदद के लिए जानी जाने वाली सुषमा की तरह ही विदेश मंत्री जयशंकर ने अब ट्विटर के जरिए लोगों की शिकायतें या परेशानियां सुन मदद करना शुरू कर दिया है.
एक महिला ने ट्वीट कर विदेश मंत्री जयशंकर और महिला व बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी से अपील की कि मेरी दो साल की बेटी अमेरिका में है और मैं भारत में हूं. मैं उससे संपर्क नहीं कर पा रही हूं और 6 महीने से कोशिश कर रही हूं, मेरी मदद करें. इस पर जयशंकर ने तत्काल महिला को जवाब दिया और कहा कि उनकी हरसंभव मदद की जाएगी. हमारे राजदूत हर्ष वर्द्धन सिंघला ने मामले पर काम शुरू कर दिया है, आप अमेरिका में मौजूद भारतीय दूतावास को पूरी जानकारी साझा करें.
Our Ambassador @harshvshringla is on the job. Please share with him all the details @IndianEmbassyUS https://t.co/a55jI6XHiY
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) June 1, 2019
अपनी इस पोस्ट के साथ ही जयशंकर ने अमेरिका में मौजूद भारतीय दूतावास और राजदूत सिंघला को भी टैग किया. साथ ही महिला को पूरा आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द उनकी समस्या का निवारण किया जाएगा.