आज यानी सोमवार 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा और उद्घाटन सम्पन्न हुआ. भारत के स्वर्णिम इतिहास में 22 जनवरी की तारीख सदा-सदा के लिए अमर हो गई. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को दुनिया भर के राम-भक्त विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के रूप में मना रहे हैं. भारत के लोगों के लिए ये अत्यंत हर्ष की बात है क्योंकि भगवान राम सभी भारतीय के लिए किसी ना किसी रूप में आराध्य और प्रेरणास्रोत हैं. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा ने पूरा देश को राममय कर दिया है. इस पावन मौके पर अयोध्या से लेकर नेपाल के जनकपुर तक दीपोत्सव मनाया जा रहा है. पीएम ने सरकारी आवास पर भी दीये जलाकर दीपोत्सव मनाया.
अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद देश भर में राम भक्तों ने रामायण पाठ, कीर्तन और दीपोत्सव मना रहे हैं. अयोध्या समेत देश-विदेश में सभी राम भक्त दीये प्रज्जवलित कर रहे हैं, पटाखे फोड़कर भगवान राम के अयोध्या आगमन का उत्सव मना रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने व्यक्तिगत सोशल मीडिया अकाउंट पर पीएम आवास की तस्वीरें शेयर की.
अयोध्या में 6 दिन चले अनुष्ठान के बाद आज 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा हो गई. पूजा में पीएम नरेंद्र मोदी, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, RSS प्रमुख मोहन भागवत समेत 6 यजमान शामिल हुए. 51 इंच की नई मूर्ति पिछले सप्ताह ही मंदिर में रखी गई है.
मोदी दोपहर 12 बजकर 5 मिनट पर हाथ में चांदी का छत्र और लाल अंगवस्त्र लेकर मंदिर पहुंचे. फिर कमल के फूल से पूजा-अर्चना की. आखिर में पीएम ने रामलला को साष्टांग प्रणाम किया. प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री ने निर्मोही अखाड़ा के स्वामी गोविंदगिरि के हाथ से जल पीकर 11 दिन उपवास खोला।
शाम को राम की पैड़ी पर एक लाख से ज्यादा दीए जलाकर दीपोत्सव मनाया गया. कल (मंगलवार) से भक्तों के लिए रामलला का मंदिर खोल दिया जाएगा। यानी कोई भी श्रद्धालु मंदिर में जाकर रामलला के दर्शन कर सकेगा.
राम भक्तों का करीब 500 साल का लंबा इंतजार आज खत्म हो गया है. प्रभु श्रीराम अब अयोध्या में विराजमान हो गए हैं. प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला की पहली तस्वीर भी सामने आई है.
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने राम भक्तों को भी संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारे राम आ गए हैं. अब रामलला टेंट में नहीं रहेंगे, बल्कि अब वो एक भव्य मंदिर में रहेंगे. इस मौके पर सीएम योगी ने भी आम जनता को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मंदिर वहीं बना है, जहां इसे बनाने का हमने संकल्प लिया था.
इस पावन मौके का साक्षी बनने के लिए सात हजार से ज्यादा वीवीआईपी भी अयोध्या पहुंचे थे. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश के कई राज्यों में आज छुट्टी घोषित कर दी गई थी. वहीं, केंद्र सरकार ने भी आज आधे दिन का अवकाश घोषित किया हुआ है. हालांकि, इस मौके पर कई अस्पताल और आपात सेवाएं सुचारू रूप से ही चल रही हैं.