जैसे की हमने सुबह खबर दिया था कि उत्तर प्रदेश के अमेठी से नवनिर्वाचित सांसद स्मृति ईरानी के बेहद करीबी भाजपा कार्यकर्ता और बरौलिया गाँव के पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह खबर मिलते ही स्मृति ईरानी आज लखनऊ होते हुए कार्यकर्त्ता के घर पहुचीं और पीड़ित परिवार को सान्तवना देने की कोशिश की.इस मौके पर स्मृति बहुत भावुक दिखी और पार्थिव शरीर को देखने के बाद अपने को रोक नही पायी.
MP Elect from Amethi @smritiirani became emotional when she saw the dead body of #SurendraSingh who has been slain by Congress goons. Surendra Singh was a committed BJP worker from Amethi pic.twitter.com/EInU7Cz1tB
— Deepak Tiwari (@_deepaktiwari) May 26, 2019
उनको इस बात का पूरी तरह अहसास है कि गाँधी परिवार के गढ़ में वो जितने में कामयाब हुई तो उसमे सुरेन्द्र सिंह जैसे कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. मृतक के पुत्र ने ANI से बात करते हुआ कहा की कल सुरेन्द्र ने विजय जुलुस का आयोजन किया था जो कुछ कांग्रेस नेताओं को पसंद नहीं आया और उनकी हत्या कर दी गयी.
Son of Surendra Singh, ex-village head of Barauli, Amethi who was shot dead y'day: My father was a close aide of Smriti Irani&used to campaign 24/7. After she became MP, Vijay Yatra was carried out. I think some Congress supporters didn't like it,we have suspicions on some people pic.twitter.com/JKeWj2RsMo
— ANI UP (@ANINewsUP) May 26, 2019
सुरेन्द्र सिंह की हत्या को उनके विजय जुलुस से जोड़ कर देखा जा रहा है. पुलिस ने दावा किया है की मामले कुछ महत्वपूर्ण शुराग मिला जिससे इस केस को अगले 12 घंटे में सुलझा लिया जायेगा.
UP DGP, OP Singh on murder of Surendra Singh,ex-village head of Barauli, Amethi: Intensive investigation underway. We've found vital clues.7 people detained for questioning.We're confident of solving the case in the next 12hrs.3 companies of PAC are deputed,no law&order situation pic.twitter.com/9ttCr7Pa13
— ANI UP (@ANINewsUP) May 26, 2019
नवनिर्वाचित सांसद ने खुद पार्थिव शरीर को कंधा दी और बाद में मृतक के पुत्र व परिवार को ढाढस बंधाया.
#WATCH BJP MP from Amethi, Smriti Irani lends a shoulder to mortal remains of Surendra Singh, ex-village head of Barauli, Amethi, who was shot dead last night. pic.twitter.com/jQWV9s2ZwY
— ANI (@ANI) May 26, 2019