अमेठी में BJP कार्यकर्ता के अंतिम यात्रा में शामिल हुई स्मृति ईरानी, पार्थिव को खुद कंधा दी

0
869

जैसे की हमने सुबह खबर दिया था कि उत्तर प्रदेश के अमेठी से नवनिर्वाचित सांसद स्मृति ईरानी के बेहद करीबी भाजपा कार्यकर्ता और बरौलिया गाँव के पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह खबर मिलते ही स्मृति ईरानी आज लखनऊ होते हुए कार्यकर्त्ता के घर पहुचीं और पीड़ित परिवार को सान्तवना देने की कोशिश की.इस मौके पर स्मृति बहुत भावुक दिखी और पार्थिव शरीर को देखने के बाद अपने को रोक नही पायी.

उनको इस बात का पूरी तरह अहसास है कि गाँधी परिवार के गढ़ में वो जितने में कामयाब हुई तो उसमे सुरेन्द्र सिंह जैसे कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. मृतक के पुत्र ने ANI से बात करते हुआ कहा की कल सुरेन्द्र ने विजय जुलुस का आयोजन किया था जो कुछ कांग्रेस नेताओं को पसंद नहीं आया और उनकी हत्या कर दी गयी.

सुरेन्द्र सिंह की हत्या को उनके विजय जुलुस से जोड़ कर देखा जा रहा है. पुलिस ने दावा किया है की मामले कुछ महत्वपूर्ण शुराग मिला जिससे इस केस को अगले 12 घंटे में सुलझा लिया जायेगा.

नवनिर्वाचित सांसद ने खुद पार्थिव शरीर को कंधा दी और बाद में मृतक के पुत्र व परिवार को ढाढस बंधाया.