देश के वर्तमान राजनीतिक माहौल में कुछ चले ना चले फेक न्यूज खूब चल रहा है. चुनावी मुकाबला में भाजपा, काँग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियाँ आगे हो ना हो लेकिन फेक न्यूज फैलाने में सभी पार्टियों के कार्यकर्ता बहुत आगे दिख रहे है. खुदको भाजपा के यूथ विंग BJYM (भारतीय जनता युवा मोर्चा) के राष्ट्रीय संयोजक बताने वाले देवांग देव (Devang Dave) कांग्रेस की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी के नाम और तश्वीर के साथ फैला रहा फ़ेक न्यूज.
WhatsApp लोगों को फेक न्यूज से बचने और खास कर फ़ेक न्यूज शेयर करने से परहेज करने के लिए जागरूकता फैलाने के हेतु हर जगह ऐड चला रहा है, लेकिन फिर भी हर दिन WhatsApp और Facebook का इस्तेमाल फ़ेक न्यूज फैलाना के लिए किया जा रहा. फेक न्यूज से सबसे बड़ा नुकसान उनलोगों का है जिन्हे सोशल मीडिया या इंटेरनेट की खास जानकरी नहीं है. अक्सर नये और इंटेरनेट के बारे कम जानकारी रखने वाले यूजर को ऐसा लगता है कि अगर फ़ेसबुक या व्हाट्सएप (WhatsApp) पर उनके जानने वाले पढ़े लिखे लोग कुछ शेयर कर रहे हैं तो सही हीं होगा. और, इस तरह से लोगों के नजर में किसी वक्ति, नेता या पार्टी के प्रति एक ग़लत धारणा बन जाती है. इसलिए फ़ेक न्यूज़ ना सिर्फ किसी एक वक्ति के लिए बल्कि इंटेरनेट और सोशल मीडिया की विश्वसनीयता लिए दुखद और अफ़सोसजनक है.
जब आप किसी प्रकार का न्यूज़ शेयर करते हैं तो आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि जानकारी सही है या नहीं, खास कर जब आपकी छवि पढ़े लिखे और समझदार व्यक्ति की हो. क्योंकि अंत में कहीं ना कहीं इससे आपकी छवि जानने वालों के बीच ख़राब होती है.
पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी की एक तस्वीर को खूब शेयर किया जा रहा है, तस्वीर में लिखा है “पेट्रोल डीजल मेहगा होने के वजह से मोदी सरकार सोलर इनर्जी को बढ़ावा दे रही है!!!
इससे थोड़े दिनों में सूरज ठंडा पर जाएगा और हर तरफ अंधेरा छा जाएगा”. मेसेज के अंत में लिखा है “ये कांग्रेसी जन्मजात ही पागल होते है या कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद पागल होते हैं?
यह Fake News “The Fearless Indian” नाम के फेसबुक पेज के द्वारा शेयर किया गया है जिसे Devang Dave नाम के Facebook यूजर ने बनाया है. देवांग देव का सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा से संबंध है. देवांग देव (Devang Dave) ने अपने फेसबुक प्रोफाइल में खुदको भाजपा के यूथ विंग BJYM या भारतीय जनता युवा मोर्चा का राष्ट्रीय संयोजक बताया है.
फ़ेक न्यूज़ का भंडाफोर करने वाली वेबसाइट AltNews ने भी प्रियंका चतुर्वेदी के नाम का इस्तेमाल कर चलाए जा रहे प्रोपेगेंडा का सच सामने लाया है. प्रियंका चतुर्वेदी ने इस खबर का खंडन करते हुए ये कहा की ऐसी झूठी ख़बरें भाजपा और भाजपा से सम्बंधित पेज के हताशा को दर्शाता है.