आज 20 अप्रिल है, PM मोदी के पिछले सम्बोधन के अनुसार हो सकता है आज देश के कुछ हिस्सों में Lockdown से थोरी राहत मिले लेकिन इसका मतलब ये निकालना उचित नहीं होगा की हालात में सुधार हो रहा है स्थिति नियंत्रण में है. देश में हर दिन बड़ी संख्या में नए कोरोना पॉज़िटिव सामने आ रहे हैं. कल यानी रविवार 19 अप्रिल को 1250 नए मामले समने आए हैं और कल कोरोना संक्रमन के कारण कुल 38 लोगों की मौत हो गई.
भारत में कोरोना वायरस से ताज़ा सरकारी आंकरे के अनुसार अबतक 17,265 लोग संक्रमित हुए हैं और देश में कुल मौतों का आंकड़ा 543 हो गया है. हालांकि राहत की बात यह है कि इनमें 2302 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं परंतु परेशानी की बात है की हर दिन बड़ी संख्या में COVID19 के नए मामले समने आ रहे हैं. सिर्फ़ पिछले दो दिनों में 3000 से अधिक नए मामले समने आए हैं.
देश के विभिन्न अस्पतालों में 13,295 कोरोना से संक्रमित रोगियों का उपचार चल रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में लगातार सुधार हो रहा है. संक्रमण से महाराष्ट्र में 3651, उसके बाद दिल्ली में 1893, मध्य प्रदेश में 1407, गुजरात में 1376, तमिलनाडु में 1372, राजस्थान में 1351 लोग वायरस का शिकार हुए हैं. वहीं उत्तर प्रदेश में 969 उत्तराखंड में 42, हिमाचल प्रदेश में 39, छत्तीसगढ़ में 36, असम में 35, झारखंड में 34, चंडीगढ़ में 23, लद्दाख में 18, अंडमान-निकोबार में 14, मेघालय में 11, गोवा और पुडुचेरी में सात-सात कोरोना के मामले सामने आए हैं.
कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण महाराष्ट्र में सर्वाधिक 211 लोगों की मौत हो चुकी है. उसके बाद मध्य प्रदेश में 70, गुजरात में 53, दिल्ली में 42, तेलंगाना में 18, तमिलनाडु व आंध्र प्रदेश में 15-15, जम्मू-कश्मीर में पांच लोगों की मौत हुई है.
देश में 57 ऐसे ज़िले भी हीं जहाँ पिछले 14 दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है. वहीं पिछले 28 दिनों में पुडुचेरी के माहे, कर्नाटक के कोडागु में कोई नया केस दर्ज नहीं हुआ.