दुनियाँ भर में आतंकवाद को बढ़ावा देने और आतंकियों को पनाह देने के लिए बदनाम पाकिस्तान को अब शांति का ख़याल आ रहा है. पाकिस्तान में सेना के मीडिया विंग इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशन (ISPR) के महानिदेशक मेजर जनरल आसिफ गफूर ने कहा कि हम युद्ध नहीं चाहते हैं; हम चाहते हैं कि शांति के रास्ते पर बढ़ें. पाकिस्तानी वायुसेना के F-16 विमान को भारतीय सेना द्वारा मार गिराए जाने की रिपोर्ट्स के बाद की गई प्रेसवार्ता में DG ISPR गफूर शांति के राग अलापते हुए पाकिस्तानी F-16 विमान गिराये जाने की बात को नकार दिया.
इसे भी पढ़ें: [Video] भारतीय वायु सेना का पायलट लापता, पाकिस्तान ने कहा हमारी हिरासत में है विंग कमांडर अभिनंदन
DG ISPR गफूर ने आगे कहा, “युद्ध में सिर्फ मानवता हारती है, भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करना सिर्फ पाकिस्तान की ओर से सिर्फ आत्मरक्षा की कार्रवाई थी. हमने केवल उन स्थानों को निशाना बनाया जहां हमें यकीन था कि हम किसी भी नागरिक को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे. हम यह साबित करना चाहते थे कि हमारे पास खुद का बचाव करने की क्षमता है.”
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तानी फायटर जेट F-16 को एयरफोर्स ने मार गिराया, सभी कमर्शियल उड़ानों रद्द
डीजी ISPR ने आगे कहा कि भारत के क्षेत्र भारतीय एयरक्राफ्ट के क्रैश होने की रिपोर्ट है जिसका हमसे कोई वास्ता नहीं है. गफूर अपने इस बयान में पाकिस्तानी मीडिया को भी नसीहत देते दिखे, उन्होंने कहा ‘पाकिस्तानी मीडिया को वस्तुनिष्ठ रिपोर्टिंग जारी रखनी चाहिए. हम युद्ध नहीं चाहते हैं और हम अपनी तरफ से कभी भी युद्ध की पहल नहीं करेंगे, लेकिन अगर भारत हमें मजबूर करता है, तो हम चुप नहीं रहेंगे.’
इसे भी पढ़ें: श्रीनगर, जम्मू, लेह समेत अन्य सभी एयरपोर्ट पर उड़ानें बहाल करने के आदेश जारी