आज रितिक रोशन की बहुप्रतीक्षित फिल्म Super 30 रिलीज हो गई, रितिक रोशन और क्वीन बनाने वाले निर्देशक विकास बहल समेत पूरी टीम काफ़ी लम्बे समय से इस फिल्म पर काम कर रहे थे. फिल्म बनके तैयार होने के बाद भी विभिन्न विवादों के कारण फ़िल्म के रिलीज को कई बार टाला गया. हृतिक रोशन की पिछली फ़िल्म क़ाबिल 25 जनवरी 2017 को आई थी जो एक बड़ी हिट रही, इसके बाद दो साल से भी लम्बे अंतराल के बाद उनकी कोई फ़िल्म पर्दे पर आई है.
फ़िल्म सुपर 30 कहानी है बिहार के जाने माने गणितज्ञ और शिक्षक आनंद कुमार और इसी नाम से चल रहे आनंद कुमार की IIT कोचिंग के शुरुवाती दौर की. इस फ़िल्म में दिखाया गया है की किस प्रकार गणितज्ञ और शिक्षक आनंद कुमार ने अपना खुशहाल करियर छोड़कर, अपने प्यार को कुर्बान कर के 30 ऐसे बच्चों को आईआईटी के लिए पढ़ाया जो बिल्कुल ही साधन विहीन थे.
फिल्म में आनंद कुमार के जिंदगी के उतार चढाव और गरीबों पिछड़ों के लिए मुफ्त में IIT कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराने के उनके संघर्ष को बेहतरीन ढंग से दिखाया गया है.
वैसे तो आनंद कुमार और सुपर 30 (Super 30) की कहानी किसी से छुपी नहीं हैं; ख़ास कर हिंदी भाषी क्षेत्रों में ज़्यादातर लोगों को पता है सुपर 30 के बारे में, लेकिन हर साल 30 में 30 बच्चों को IIT में सफलता दिलाने वाले सुपर 30 के सफर और संघर्ष की कहानी शायद कम लोग हीं जानते होंगे. फ़िल्म में दिखाया गया है की कैसे एक आम आदमी ने अपना सब कुछ दाँव पर लगाकर बिहार की बदहाल शिक्षा वेवस्था, कोचिंग माफ़िया और टैलेंट को दबाते सिस्टम से लोहा लिया और सफलता पाई.
फ़िल्म सुपर 30 से जुड़ीं जानकारियाँ:
- मुख्य कलाकार: ह्रितिक रोशन, मृणाल ठाकुर, विरेंद्र सक्सेना, पंकज ठाकुर, आदित्य श्रीवास्तव
- मूवी टाइप: बायॉग्रफी, ड्रामा
- समय: 2 घंटा 42 मिनट
- निर्माता (Director): विकास बहल (Vikas Bahl)
- म्यूज़िक: अजय-अतुल (Ajay−Atul)
- सिनेमेटोग्राफी: अनय गोस्वामी
- एडिटर: A. Sreekar Prasad
- निर्मात (Producer): Phantom Films, Nadiadwala Grandson Entertainment, Reliance Entertainment, HRX Films
- वितरक (Distributer): Reliance Entertainment, PVR Pictures
यह बेशक एक प्रेरणादायक सिनमा है जिसे लोग ख़ूब पसंद कर रहे हैं. सुपर 30 में मुख्य किरदार निभा रहे ह्रितिक रोशन ने पहली बार एक आम आदमी का रोल निभाया है. शुरूवाती कुछ सिन्स थोरे अजीब लगते हैं शायद इसलिए क्योंकि हमने रितिक को कभी इस तरह के रोल में नहीं देखा है परंतु जैसे जैसे कहानी आगे बढ़ती आप फ़िल्म से जुड़ते चले जाते हैं. शुरूवात से अंत तक फ़िल्म दर्शकों को बांधे रखती है. एक पल भी ऐसा नहीं है जब आपको ये फ़िल्म बोर करती है.
मृणाल ठाकुर की ये पहली फ़िल्म है, हालाँकि उनके लिए फ़िल्म में करने को ज़्यादा कुछ था नहीं लेकिन जितने भी समय मिले उसी में वो अपनी अदाकारी का छाप छोर जाती है. पंकज त्रिपाठी बिहार पर आधारित कई किरदारों को पहले भी निभा चुके हैं इसलिए वो अपने रोल में काफ़ी सहज दिखते हैं. पंकज त्रिपाठी ने शिक्षा मंत्री श्रीराम सिंह के किरदार को इतने अच्छे से निभाया की में किसी और कलाकार को उस रोल में कल्पना भी नहीं कर सकता.
फ़िल्म में अधिक गाने नहीं हैं जो इसके जबर्दस्त कहानी के मद्देनज़र अच्छा ही है. कुल मिलाकर सुपर 30 एक बेहतरीन फ़िल्म है और इसे आपको देखना चाहिए. बॉलीवुड के कई जाने माने कलाकार और फ़िल्म निर्माताओं, निर्देशकों ने भी जमकर फ़िल्म की तारीफ़ की है.
Last night i saw what I feel is the Movie of the Year”! #Super30 .. laughed, cried,clapped n got goosebumps. @iHrithik ur always good but this performance is on another level.. No vanity All soul this one!! Any n every award is too less for You👏🏻👏🏻👏🏻
— Farah Khan (@TheFarahKhan) July 11, 2019