गुजरात: सूरत के कोचिंग सेंटर में लगी भीषण आग, 15 छात्रों समेत 20 की मौत

0
1227

गुजरात के सूरत शहर की एक इमारत में शुक्रवार को आग लगने से 15 छात्रों समेत 20 की मौत हो गई. तक्षशिला कॉम्प्लेक्स नाम की इस इमारत में चार मंजिल है और इसकी चौथी मंजिल पर आग लगी. हादसे के वक्त चौथी मंजिल पर डिजाइनिंग की कोचिंग चल रही थी. कोचिंग सेंटर में लगी भीषण आग की भयावहता इस बात से लगाया जा सकता है की जान बचाने के लिए 13 बच्चे चौथी मंजिल से कूद गए. आग लगने की वजह AC में शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है.

घटना का विडियो भी सामने आया है जिसमें कई छात्र बिल्डिंग से कूदते दिखाई दे रहे हैं. आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि कुछ छात्रों की मौत आग से झुलसने और कुछ की मौत घबराहट में बिल्डिंग से कूदने के कारण हुई. दूसरी तरफ किसी भी मेडिकल इमरजेंसी से निपटने के लिए नई दिल्ली स्थित एम्स के बर्न ऐंड ट्रॉमा सेंटर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम गठित की गई है.

गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक CM विजय रुपाणी ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने घटना में जान गंवाने वाले हर छात्र के परिवार को 4 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का भी ऐलान किया है.

इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘सूरत में आग की घटना से बेहद व्यथित हूं. मृतकों के परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. मैंने गुजरात सरकार और स्थानीय प्रशासन से प्रभावित लोगों को हरसंभव मदद देने के लिए कहा है.’

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस घटना पर दुख जताते हुए ट्वीट किया, ‘सूरत (गुजरात) में हुए इस हादसे की खबर से बहुत दुःख पहुंचा है. पीड़ित परिवारों के प्रति मैं गहरी शोक और संवेदना व्यक्त करता हूं. घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हू.’