राफेल डील पे राहुल के प्रेस वार्ता के बाद जेटली का पलटवार

0
851
राफेल डील पे राहुल के प्रेस वार्ता के बाद जेटली का पलटवार-arun-jaitley-reply-after-the-press-conference-of-congress-president-rahul-gandhi-IndiNews
Image: DNAIndia

कल राहुल गाँधी के आक्रामक और कड़े शब्दों वाले संवाददाता सम्मेलन के बाद आज बीजेपी के तरफ से अरुण जेटली ने मोर्चा संभाला और उठाये गये सवालों के पॉइंट टू पॉइंट उत्तर देने की कोशिश की | कल के अपने वक्तव्य मे राहुल ने चोर शब्द को अपने हर वाक्य मे अधिकतम बार प्रयोग कोशिश किया था साथ ही राहुल की हिंदी में जुगलबंदी भी सुनने को मिली “आपका चौकीदार चोर है ” |

इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू मे अरुण जेटली ने सरकार के पुराने रुख को ही फिर दोहराया और साफ किया की रिलायंस को साझेदार बनाने का निर्णय पूर्ण रूप से वित्तीय आधार पे Dessault का था| उन्होंने साफ कहा की किसी भी हालत मे रफाले सौदे को निरस्त का सवाल ही नही उठता है क्योंकी इसमें किसी तरह का भ्रष्टाचार नही हुवा है| जेटली के इंटरव्यू से एक और आरोप सामने आया जिसमे राहुल के एक ट्वीट को आधार बनाया गया | जेटली ने कहा की 30 अगस्त को राहुल ने ट्वीट मे कहा था की कुछ दिनों में पेरिस से कुछ न्यूज़ आयेगा |

देखें निजी न्यूज़ चैनल इंडिया टुडे को दिए गए अरुण जेटली का इंटरव्यू |

अपने इंटरव्यू मे जेटली ने फिर से राहुल गाँधी के आरोपों खारिज करने की कोशिश की अच्छा होता वो अपने बचाव में शब्दों के बजाय तथ्यों का इस्तेमाल करते | आरोप का जवाब आरोप और दुसरे पर ऊँगली उठाने के बदले भाजपा नेताओं को सबूत दिखाना चाहिए जिसकी मांग अब उनके पार्टी के सत्रुघन सिन्हा जैसे सांसद भी कर रहे हैं | ये सवाल के जवाब में सवाल और आरोप के बदले में आरोप की राजनीती बीजेपी के सभी प्रवक्ता भी कर रहे हैं और इससे न सिर्फ सरकार की बल्कि भारतीय वायु सेना की भी छवि ख़राब हो रही है जबकि भारतीय वायु सेना ने बढ़ चढ़ कर राफेल डील का समर्थन किया था |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here