दिल्ली में ED के ताबड़तोड़ छापेमारी के बीच आम आदमी पार्टी की MLA और दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने ED पर कुछ गम्भीर आरोप लगाया है. आतिशी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “ऐसा सुनने में आ रहा है कि मुख्यमंत्री के PA सहित पार्टी के कई नेताओं के घर पर रेड हो रही है. ये हमें डराने धमकाने की कोशिश है, लेकिन मैं प्रधानमंत्री मोदी से कहना चाहती हूं कि हम डरने वाले नहीं हैं.”
आतिशी ने मीडिया के सामने केंद्रीय एजेंसी ED पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच के दौरान गवाहों के ऑडियो क्लिप डिलीट करने का आरोप लगाया है. दिल्ली की शिक्षा मंत्री ने सुप्रीम कोर्ट के पुराने फैसले को पढ़ते हुए यह दावा किया कि जाँच एजेंसियों को पूछताछ के दौरान ऑडियो तथा वीडियो रिकॉर्डिंग करना जरुरी है जिसे गवाह के माँगने पर उपलब्ध कराना होता है, आतिशी ने आगे दावा किया कि ED ने विडियो तो रखा लेकिन गवाहों के ऑडियो डिलीट कर दिए हैं.
किसी भी ED के केस को साबित करने के लिए 3 तरह के साक्ष्य होते हैं:
1. पैसे की रिकवरी
2. कोई पुख़्ता सुबूत
3. गवाही (Statements)2 साल की जाँच में अभी तक 1 रुपए की रिकवरी नहीं हुई है, ED को एक भी पुख़्ता सुबूत नहीं मिला है। उनका सारा केस सिर्फ़ और सिर्फ़ statements पर टिका है, और… https://t.co/Hx1ms7RPXK
— Atishi (@AtishiAAP) February 6, 2024
Senior AAP Leader and Delhi Cabinet Minister @AtishiAAP Addressing an Important Press Conference l LIVE #BigEDExposebyAAP https://t.co/TIacjIxWe5
— AAP (@AamAadmiParty) February 6, 2024
आतिशी के खुलासे के बाद अब सूत्रों के हवाले से मीडिया में खबरें चल रही है कि आतिशी की ओर से प्रवर्तन निदेशालय के बारे में ‘विस्फोटक खुलासे’ के बाद ED अब आम आदमी पार्टी के नेताओं पर इस मामले में मुकदमा करने की योजना बना रही है.