विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान फिर उड़ाएंगे मिग 21

0
730
one-indian-pilot-is-missing-says-indian-government-pakistan-claims-wing-commander-abhinandan-in-custody-IndiNews

विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान एक बार फिर मिग 21 उड़ाने के लिए तैयार हैं.

एक मेडिकल बोर्ड ने फ़ाइटर कॉकपिट में उनकी वापसी का रास्ता साफ़ कर दिया है. सूत्रों के हवाले से आ रही मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आईएएफ़ बेगलुरू के इंस्टीट्यूट ऑफ़ एयरोस्पेस मेडिसीन ने वर्धमान को दोबारा उड़ान भरने के लिए मंज़ूरी दे दी है.

इससे पहले उनकी मेडिकल जांच हुई और वो उसमें पास रहे. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दो सप्ताह में वो उड़ान भरना शुरू कर सकते हैं.

भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन का मिग-21 बाइसन विमान 27 फ़रवरी 2019 को भारत द्वारा पाकिस्तान पर की गई जवाबी कार्रवाई के दौरान पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में क्रैश हो गया था.

इसके बाद अभिनंदन को पाकिस्तानी फ़ौज ने हिरासत में ले लिया था. लेकिन दो दिन बाद यानी 1 मार्च को उन्हें रिहा कर दिया था.

पाकिस्तान झूठ बोल सकता, सबुत नहीं – मिग 21 ने मार गिराया F16