सासाराम में फिर हुई बमबाजी, अब तक 109 गिरफ्तार, मोहल्ले में SSB का फ्लैगमार्च

0
427
सासाराम में फिर हुई बमबाजी, अब तक 109 गिरफ्तार, मोहल्ले में SSB का फ्लैगमार्च

बिहार के रोहतास के सासाराम में रामनवमी (Ram Navami) जुलूस के दौरान भड़की हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही. सोमवार सुबह 4:30 बजे भी सासाराम के नगर थाना क्षेत्र के मोची टोला में फिर से बम बाजी की खबर है. इस मोहल्ले में हुई बम बाजी के बाद यहां पर SSB जवानों ने फ्लैग मार्च किया. स्थानीय लोगों ने मीडिया को बताया कि सुबह 4:30 बजे के आसपास चार युवक मोटरसाइकिल पर आए. जिन पर बम फेंकने का शक जताया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले लोगों ने दीवार पर एक बम मारा है.

मोहल्ले के लोगों ने वहाँ मौजूद सुरक्षाकर्मियों पर गम्भीर आरोप लगाया, उनका कहना है कि घटना के दौरान पुलिसकर्मी सोते पाए गए यही नहीं जब घटना हुई तो पुलिसकर्मी जूते पहन रहे थे. स्थानीय लोगों ने कहा के तैनात पुलिसकर्मी धमाके के बाद नींद से जागे और घटना को अंजाम देने वाले लोगों को नहीं देखा. केवल धमाके की आवाज सुनी. ऐसे में स्थानीय लोगों ने स्थानीय पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाया कि उन्हें सुरक्षा देने के लिए रखा गया है ना कि धमाके की आवाज सुनने के लिए.

सासाराम में फिर हुई बमबाजी, अब तक 109 गिरफ्तार, मोहल्ले में SSB का फ्लैगमार्च

ज्ञात हो कि हिंसा के बाद शनिवार रात से धारा 144 लागू है; सासाराम में फिलहाल इंटरनेट सेवा बंद है, वहीं सरकार ने 12वीं तक के स्कूलों को भी अगले आदेश तक बंद रखने का आदेश दिया है. इधर, शनिवार की शाम को सासाराम के सफ्फुलागंज में बम फेंके गए थे जिसके बाद पुलिस ने इलाके के सभी घरों में जाकर सघन तलाशी अभियान चलाया था.

सासाराम में फिर हुई बमबाजी, अब तक 109 गिरफ्तार, मोहल्ले में SSB का फ्लैगमार्च

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here