दिल्ली के पूर्व CM मदन लाल खुराना, 82 की उम्र में निधन

0
1164
Ex CM of Delhi Madan Lal Khurana Passes away at the age of 82-दिल्ली के पूर्व CM मदन लाल खुराना, 82 की उम्र में निधन - इंडी न्यूज़ | IndiNews
Image Source: DNAIndia

दिग्गज भाजपा नेता और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मदनलाल खुराना का लंबी बीमारी के बाद शनिवार देर रात निधन हो गया है, वे 82 साल के थे. दिल्ली के कीर्तिनगर स्थित अपने मकान में उन्होंने आखिरी सांस ली.मदन लाल खुराना पिछले कुछ सालों से ब्रेन स्ट्रोक की वजह से कोमा में थे. डॉक्टर लगातार उनका इलाज कर रहे थे.

मदन लाल खुराना बीजेपी के कद्दावर नेता थे. दिल्ली की राजनीति में वह लंबे समय तक सक्रिय रहे. वे 1993 से 1996 तक दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे. 2001 में वे राजस्थान के राज्यपाल भी रहे थे. मदन लाल खुराना का जन्म पाकिस्तान के फैसलाबाद में 15 अक्टूबर 1936 को हुआ था. 1947 में देश के बंटवारे के बाद उनका परिवार भारत आ गया था.

Ex CM of Delhi Madan Lal Khurana Passes away at the age of 82-दिल्ली के पूर्व CM मदन लाल खुराना, 82 की उम्र में निधन - इंडी न्यूज़ | IndiNews
Image Source: Jansatta

केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने खुराना के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मेरी संवेदनाएं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता के परिवार के साथ हैं जिनका लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। इसके अलावा भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी ट्वीट कर खुराना के निधन पर दुख प्रकट किया।