JNU छात्रसंघ चुनाव में चारो सीटों पर लेफ्ट यूनिटी ने जमाया कब्ज़ा

0
1158
JNU छात्रसंघ चुनाव में चारो सीटों पर लेफ्ट यूनिटी ने जमाया कब्ज़ा - इंडी न्यूज़ | IndiNews-JNU Election 2018 Votes Stats-Tally-jnu-student-union-election-results-left-unity-won-all-four-seats
Image: PTI

पिछले एक साल में JNU, JNU छात्रसंघ तथा इससे से ज़ुरा हर मुद्दा देश भर में चर्चा का विषय बना रहा ऐसे में वहाँ हल में हुए छात्रसंघ चुनाव को सभी मीडिया ने बढ़ चढ़ के कवर किया | कुछ महीनों पहले JNU में हुए देश विरोधी नारे लगे और उसके बाद आरोप प्रतियारोप का एक दौर चला और कुछ लोगों को इस आरोप में जेल तक जाना परा जिसमे कन्हैया कुमार और खालिद प्रमुख थे यही कारन है की JNU (जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय) जो की देश के सबसे प्रतिष्ठित शिक्षण संसथान गिना जाता है और छात्र राजनीती के लिए भी काफी जागरूक मन जाता है |

JNU छात्रसंघ चुनाव में चारो सीटों पर लेफ्ट यूनिटी ने जमाया कब्ज़ा - इंडी न्यूज़ | IndiNews-JNU Election 2018 Votes Stats-Tally-jnu-student-union-election-results-left-unity-won-all-four-seats
Image: TOI

देश भर में हो रहे JNSU Election 2018 हो रहे चर्चा और पिछले कई महीनों से ABVP (एबीवीपी) और लेफ्ट यूनिटी के बिच होने वाले नोंक झोंक ने नेहरू विश्वविद्यालय में इस बार हुए छात्रसंघ चुनाव को और भी रोमांचक बना दिया था यही कारन है की इस बार यहाँ 70 प्रतिसत का रिकॉर्ड मतदान दर्ज किया गया | JNSU Election 2018 का results शनिवार को ही आना था लेकिन मतगणना को निर्वाचन अधिकारियों ने मतगणना स्थल पर “जबरन प्रवेश” और “मतपेटियों को छीनने के प्रयासों” का हवाला देकर शनिवार को स्थगित कर दिया था बाद में शनिवार रत दस बजे के बाद मतगणना की प्रिक्रिया सुरु हो पाई और रविवार 16 सितम्बर को JNSU Election 2018 का रिजल्ट घोषित किया गया जिसमें चारों सीटों पर लेफ्ट यूनिटी ने अपना कब्ज़ा जमाया |

इस बार के चुनम में कुल 7,650 वोटों में से 5,185 वोट डाले गए, कहा जाता है की ये पहला मौका है जब इतनी बरी संख्या में JNSU Election में मतदान किया गया | JNSU Election 2018 का परिणाम और कुल प्रमुख प्रताशियों द्वारा प्राप्त मतों की संख्या कुछ इस प्रकार है:

JNU छात्रसंघ चुनाव में चारो सीटों पर लेफ्ट यूनिटी ने जमाया कब्ज़ा - इंडी न्यूज़ | IndiNews-JNU Election 2018 Votes Stats-Tally-jnu-student-union-election-results-left-unity-won-all-four-seats
Image: IndiNews

 

JNU छात्रसंघ चुनाव में चारो सीटों पर लेफ्ट यूनिटी ने जमाया कब्ज़ा - इंडी न्यूज़ IndiNews-JNU Election 2018 Votes Stats-Tally-jnu-student-union-election-results-left-unity-won-all-four-seats
Image: IndiNews
JNU छात्रसंघ चुनाव में चारो सीटों पर लेफ्ट यूनिटी ने जमाया कब्ज़ा - इंडी न्यूज़ IndiNews-JNU Election 2018 Votes Stats-Tally-jnu-student-union-election-results-left-unity-won-all-four-seats
Image: IndiNews