बिहार की कल्पना बनी CBSE NEET 2018 और बिहार बोर्ड साइंस की टॉपर

0
1028
बिहार की कल्पना बनी CBSE NEET 2018 और बिहार बोर्ड साइंस की टॉपर - इंडी न्यूज़ | Indi News
Image: HindustanTimes

बिहार की कल्पना कुमारी ने केंद्रीय माध्यमिक सिक्षा बोर्ड के द्वारा एमबीबीएस/बीडीएस में एडमिशन के लिए आयोजित परीक्षा में 99.99 पर्सेंटाइल प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया | CBSE National Eligibility cum Entrance Test (NEET) में शामिल 13 लाख से भी अधिक विद्यार्थियों में पहला स्थान पाने के बाद कल्पना ने एक और उप्लाभ्दी हाँसिल की, और वो है बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित बारहवीं के बोर्ड परीक्षा में विज्ञान विभाग से पहला स्थान प्राप्त करना | नवोदय विद्यालय से दसवीं तक की पढ़ाई करने वाली कल्पना कुमारी ने 86.8 प्रतिसत अंक के साथ बिहार बोर्ड के विज्ञान विभाग में पुरे राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया |

CBSE NEET की परीक्षा कुल 720 अंकों का था जिसमे कल्पना ने कुल 691 अंक प्राप्त किया, फिजिक्स में कुल 180 में से 171 अंक प्राप्त किए हैं, कैमेस्ट्री में 180 में से 160 अंक जबकि बायोलॉजी में 360 में से 360 अंक हासिल किए हैं। वहीं दूसरे स्थान पर तेलंगाना के रोहन पुरोहित रहे। तीसरे स्थान पर दिल्ली के हिमांशु शर्मा जबकि चौथे स्थान पर आरूष धमीजा ने कब्जा जमाया।

विभिन्न अखबारों को दिए इंटरव्यू में कल्पना ने कहा, वो रोज 13 घंटा पढ़ाई करती थीं और वो बचपन से ही बहुत मेहनती रही हैं. NCERT की किताबों को उन्होंने बेहद ध्यान से पढ़ा और साथ ही अपने कोचिंग से मिलने वाले स्टडी मटेरियल से भी पढ़ाई की | कल्पना मॉक टेस्ट को तैयारी के लिए बेहद जरूरी मानती हैं, उनके अनुसार हर स्टूडेंट को मॉक टेस्ट देते रहना चाहिए ताकि इससे स्टूडेंट अपनी परफॉरमेंस और तैयारी की आकलन कर सकें और गलती न दोहराएं.

बिहार बोर्ड और CBSE नीट में पहला स्थान प्राप्त करने के बाद कल्पना अब AIIMS 2018 के रिजल्ट का इंतज़ार कर रहीं हैं, उनका सपना एम्स में पढ़ने का है |

पिछले साल बिहार में हुए फर्जी टॉपर मामले के कारन बिहार सरकार और बिहार बोर्ड को अपनी शिक्षा वेवस्था की बहुत आलोचना सुनना परा था, ऐसे में बिहार बोर्ड की टॉपर कल्पना का सीबीएसई नीट में टॉप करना निश्चित रूप से बिहार बोर्ड, बिहार सरकार और पुरे बिहार के लिए गर्व की बात होगी |

मैं इंडी न्यूज़ की तरफ से कल्पना को हार्दिक शुभकामान देता हूँ, साथ हीं बाकि के सभी परिक्षाथयों को भी बधाई, हमारा मनना है की जिनका कुछ अंकों के कारण या किसी भी अन्य कारणों से रिजल्ट बहुत अच्छा नहीं हो सका उन्हें भी दुखी नहीं होना चाहिए बल्कि और मेहनत करनी चाहिए तकी आगे अच्छा कर सकेँ |