फ़्रांस के पूर्व राष्ट्रपति के राफेल बयान के बाद खूब ट्रोल किया जा रहा प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा को

1
1682
फ़्रांस के पूर्व राष्ट्रपति के राफेल बयान के बाद खूब ट्रोल किया जा रहा प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा को - pm-modi-and-bjp-are-getting-trolled-on-social-media-after-the-rafale-statement-by-ex-president-of-france-इंडी न्यूज़-IndiNews

भारत के सभी विपक्षी पार्टियाँ पहले ही सत्तारूढ़ पार्टी और प्रधानमंत्री मोदी को राफेल डील के मुद्दे पर घेर रही थी ऐसे में फ़्रांस के पूर्व राष्ट्रपति का राफेल डील से जुड़े बयान ने फिर से पुरे देश में चर्चा का विषय बना दिया है और विपक्षी पार्टियों को एक ज्वलंत मुद्दा दे दिया है | कांग्रेस और अन्य सहयोगी विपक्षी पार्टियों का आरोप है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय वायुसेना के लिए ख़रीदे गए राफेल फाइटर जेट में धांधली को नज़रंदाज़ किया है, प्रधानमंत्री ने हजारों करोड़ के कर्जे में डूबी रिलायंस के अनिल धीरुभाई अम्बानी ग्रुप को फ़ायदा पहुँचाया है |

राफेल डील के तहत राफेल फाइटर जेट के निर्माता कंपनी दसाल्ट एविएशन (Dassault Aviation) को भारत में डील का 50% हिस्सा इन्वेस्ट करना था जिसे ओफ़्सेट के तौर पर भी जाना जाता है, ओफ़्सेट के तहत दसाल्ट एविएशन भारत के किसी सरकारी या गैर सरकारी कंपनी के साथ एविएशन से जुरे क्षेत्र में काम कर सकती थी | विपक्षी पार्टियों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने HAL (Hindustan Aeronautics Limited) को ओफ़्सेट के तहत मिलने वाले सौदे को अपने प्रभावा का इस्तेमाल कर क़र्ज़ में डूबी निजी कम्पनी रिलायंस डिफेन्स को दिलाने में मदद किया, वो रिलायंस डिफेन्स कम्पनी जिसके पास न कोई ऐसे क्षेत्र में काम करने का कोई अनुभव नहीं है और जो कंपनी राफेल डील के फाइनल होने के सिर्फ 12 दिन पहले ही रजिस्टर किया गया |

ये भी पढ़े: राफेल डील सच्चा सौदा या फिर हेराफेरी

कुछ दिन पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और सरकार के लोगों ने साफ-साफ इस बात का खंडन करते हुए कहा था दसाल्ट एविएशन किसके साथ भारत में काम करना चाहती है ये हमारे अधिकार क्षेत्र से बहार था, ओफ़्सेट के तहत कंपनी के पास पार्टनर चुनने की आज़ादी होती है | लेकिन, फ्रांस्वा ओलांद जो फ़्रांस के पूर्व राष्ट्रपति हैं उन्होंने फ्रांस के मीडिया में एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने इशारा किया की उनके पास कोई ऑप्शन नहीं था क्योंकि भारत सरकार ने एक मात्र रिलायंस डिफेंस का नाम सुझाया था | फ्रांस्वा ओलांद का बयान इसलिए भी बहुत मायने रखता है क्योंकि जब राफेल डील फाइनल किया गया था तब फ्रांस्वा ओलांद हिं फ्रांस के राष्ट्रपति थे |

फ्रांस्वा ओलांद का बयान फ्रांस के MediaPart नामक वेबसाइट पर खबर प्रकशित होते हिं यह खबर भारत के मीडिया में छा गया, सोशल मीडिया और हर जगह इसकी होने लगी और सुरु हो गया ऑनलाइन ट्रोलिंग | 2014 में राजग के सत्ता में आने के बाद ऐसा पहली बार देखा गया जब प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा को ऐसे ट्रोल किया जा रहा हो, भाजपा IT Cell और सोशल मीडिया मैनेजमेंट के लिए प्रख्यात है लेकिन फ्रांस्वा ओलांद का बयान के बाद भाजपा बैकफूट पर है |

Twitter पर लोग तरह-तरह के #Tag इस्तेमाल कर रहें हैं और ट्विटर ट्रेंड पर नज़र रखने वाली वेबसाइट trends24.in के अनुसार #Mera_PM_Chor_Hai, #RafaelDeal, #ModiWapasJao, और #Dassault जैसे हैश टैग आज सुबह से ट्रेंड कर रहा है | सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे कुछ प्रमुख विडियो और मेसेज निचे है |

फ़्रांस के पूर्व राष्ट्रपति के राफेल बयान के बाद खूब ट्रोल किया जा रहा प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा को - pm-modi-and-bjp-are-getting-trolled-on-social-media-after-the-rafale-statement-by-ex-president-of-france-इंडी न्यूज़-IndiNews
Image: facebook.com/FinalWarAgainstCorruption
फ़्रांस के पूर्व राष्ट्रपति के राफेल बयान के बाद खूब ट्रोल किया जा रहा प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा को - pm-modi-and-bjp-are-getting-trolled-on-social-media-after-the-rafale-statement-by-ex-president-of-france-इंडी न्यूज़-IndiNews
Image: trends24.in
फ़्रांस के पूर्व राष्ट्रपति के राफेल बयान के बाद खूब ट्रोल किया जा रहा प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा को - pm-modi-and-bjp-are-getting-trolled-on-social-media-after-the-rafale-statement-by-ex-president-of-france-इंडी न्यूज़-IndiNews
Facebook.com/IndiaBakchod
फ़्रांस के पूर्व राष्ट्रपति के राफेल बयान के बाद खूब ट्रोल किया जा रहा प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा को - pm-modi-and-bjp-are-getting-trolled-on-social-media-after-the-rafale-statement-by-ex-president-of-france-इंडी न्यूज़-IndiNews
Image: facebook.com/FinalWarAgainstCorruption
फ़्रांस के पूर्व राष्ट्रपति के राफेल बयान के बाद खूब ट्रोल किया जा रहा प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा को - pm-modi-and-bjp-are-getting-trolled-on-social-media-after-the-rafale-statement-by-ex-president-of-france-इंडी न्यूज़-IndiNews
Image: twitter.com/arvindtm
फ़्रांस के पूर्व राष्ट्रपति के राफेल बयान के बाद खूब ट्रोल किया जा रहा प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा को - pm-modi-and-bjp-are-getting-trolled-on-social-media-after-the-rafale-statement-by-ex-president-of-france-इंडी न्यूज़-IndiNews
Image: HAL Fan Page

ये भी पढ़े: राफेल डील सच्चा सौदा या फिर हेराफेरी

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here