पहला T20 विश्वकप दिलाने वाले कप्तान की टीम इंडिया को अब जरूरत नहीं

0
987
team-india-dropped-ms-dhoni-from-t20-internationals-IndiNews-Online Hindi News- पहला T20 विश्वकप दिलाने वाले कप्तान की टीम इंडिया को अब जरूरत नहीं-इंडी न्यूज़
Image Source: DeccanChronicle

भारतीय क्रिकेट के महानायक धोनी को उनके 12 साल के लम्बे कार्यकाल के बाद पहली बार T20 से बहार कर दिया गया. सिनेमा और क्रिकेट में शायद यही एक अंतर है जहाँ सिनेमा में महानायकों के लिए कोई उम्र नही होती वहीँ क्रिकेट में समय के साथ हर किसी को जाना होता है. इस बात को धोनी से अच्छे से कोई और समझ भी नही सकता है. क्योंकि धोनी ने भी अपने कप्तानी मे सचिन, गांगुली, सहवाग एवम गंभीर जैसे बड़े खिलाडियों को बहार का रास्ता दिखाया था.

टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद ये सर्विदित है की धोनी अगले वर्ल्ड कप तक खेलना चाहते हैं और यह बात उन्होंने कुछ मौकों पर साफ तौर पर कहा भी है. धोनी अभी भी भारत के सबसे अच्छे विकेट कीपर हिं पर शायद उनके बल्लेबाजी के कारन टीम मैनेजमेंट ने उनके विकल्प को देखना सुरु कर दिया है. पिछले दिनों खेले गए एकदिवसीय मुकाबलों मे धोनी ने थोड़ी धीमी बल्लेबाजी की और शायद यही आधार बना होगा उन्हें बाहर करने का.

यदि धोनी भारतीय टीम के वर्ल्ड कप मई 2019 के स्कीम मे है तो उन्हें लगातार मैच खेलने की जरूरत है जिस से की वो पुराणी लय दुबारा प्राप्त कर सके. अब जबकि भारत का अगला एकदिवसीय मुकाबला 12 जनवरी 2019 को है धोनी को अगले 100 दिनों तक अन्तरराष्ट्री क्रिकेट से दूर रहना होगा जो शायद सही नही है. इस तरह से देखें तो अच्छा होता की चयनकर्ता धोनी को T20 में मौका देते जिससे की उनकी मैच फिटनेस बरकरार रहती.

धोनी को टीम से बहार किये जाने के कारन का पता लगाने के लिए मैंने उनके पिछले 2 साल के रिकॉर्ड का बारीकी से अध्यन किया तो बड़ी ही चौकाने वाले तथ्य सामने आया. धोनी ने पिछले 2 वर्षों मे 20-20 मे करियर औसत से ज्यादा के औसत से रन बनया है और साथ ही इस दौरान उन्होंने 143.63 स्ट्राइक रेट से रन बनया है जबकि उनका करियर स्ट्राइक रेट 137.06 का है. इस तरह से हम देखे तो बल्लेबाजी के आधार पर भी उनको बाहर किया जाना सही नही दिख रहा है. कुल मिलकर हम कह सकते है की ये फैसला अभी के परिपेक्ष में बिलकुल सही नही है और आने वाले समय इस पर सवाल उठता रहेगा.

team-india-dropped-ms-dhoni-from-t20-internationals-IndiNews-Online Hindi News- पहला T20 विश्वकप दिलाने वाले कप्तान की टीम इंडिया को अब जरूरत नहीं-इंडी न्यूज़
Image Source: Cricinfo

team-india-dropped-ms-dhoni-from-t20-internationals-IndiNews-Online Hindi News- पहला T20 विश्वकप दिलाने वाले कप्तान की टीम इंडिया को अब जरूरत नहीं-इंडी न्यूज़

team-india-dropped-ms-dhoni-from-t20-internationals-IndiNews-Online Hindi News- पहला T20 विश्वकप दिलाने वाले कप्तान की टीम इंडिया को अब जरूरत नहीं-इंडी न्यूज़

team-india-dropped-ms-dhoni-from-t20-internationals-IndiNews-Online Hindi News- पहला T20 विश्वकप दिलाने वाले कप्तान की टीम इंडिया को अब जरूरत नहीं-इंडी न्यूज़

MSK प्रसाद की अध्यक्षता वाली चयन समिति के द्वारा घोषित इस प्रकार है:-

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी 20 :
रोहित शर्मा( कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत( विकेटकीपर), कृणाल पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार , जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, शाहबाज नदीम और उमेश यादव.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 टीम:
विराट कोहली ( कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, दिनेश कार्तिक, श्रेयस अय्यर,मनीष पांडे ऋषभ पंत( विकेटकीपर), कृणाल पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, और उमेश यादव.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here