रॉबर्ट वाड्रा को कोर्ट से मिला सशर्त अग्रिम जमानत, कांग्रेस के लिए राहत

0
826
robert-vadra-gets-anticipatory-bail-in-the-money-relief-for-congress- रॉबर्ट वाड्रा को कोर्ट से मिला सशर्त अग्रिम जमानत, कांग्रेस के लिए राहत

सोनिया गांधी के दामाद और प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा को मनी लॉन्ड्रिंग केस में अग्रिम जमानत दे दी गई है. वाड्रा और उनके सहयोगी मनोज अरोड़ा को भी इस मामले में अग्रिम जमानत 5 लाख रुपए के निजी मुचलके पर मिली है.

सीबीआई की विशेष अदालत ने वाड्रा को अग्रिम जमानत दी है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का कहना है कि वह कोर्ट के इस फैसले को ऊपरी अदालत में चुनौती देगा. कोर्ट ने कहा कि वाड्रा और मनोज अरोड़ा को अग्रिम जमानत के लिए 5 लाख रुपए का निजी मुचलका भरना होगा.

भाजपा रॉबर्ट वाड्रा मामले को लेकर लगातार घेरने का प्रयास कर रही थी ऐस में चुनावी माहौल को देखते हुए कोंग्रेस के लिए ये एक राहत की बता है की कोर्ट ने वाड्रा के अग्रिम जमानत के अर्जी को मंजूरी दे दी है.

स्पेशल कोर्ट ने वाड्रा को सबूत के साथ किसी प्रकार के छेड़छार नहीं करने की हिदायत दी है, साथ ही वाड्रा कोर्ट से आदेश लिए बिना देश से बाहर भी नहीं जा सकते.