उन्नाव पीड़िता का बयान ट्रक ने सीधे आकर मारी थी टक्कर

0
966

द टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक़, दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती पीड़िता ने यह बात अपने एक रिश्तेदार को बताई है. अपने वकील और दो रिश्तेदारों के साथ रायबरेली से उन्नाव लौट रही पीड़िता की कार 28 जुलाई को एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी.

अभी सीबीआई जांच कर रही है कि यह हादसा था या फिर जानबूझकर ट्रक से कार को टक्कर मारी गई. मगर अख़बार के मुताबिक पीड़िता ने कहा है कि उसने ‘ट्रक को सीधे अपनी ओर आते और टक्कर मारते देखा था.’

रिश्तेदार का कहना है कि पीड़िता ने यह भी बताया कि कार चला रहे वकील ने रिवर्स गियर में डालकर ट्रक के रास्ते से हटने की कोशिश भी की थी. वकील अभी बेहोश है और उनका भी एम्स में इलाज चल रहा है.