नाराज प्रियंका चतुर्वेदी ने कांग्रेस पार्टी से दिया इस्तीफा

0
1148

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता और पार्टी के मीडिया सेल की संयोजक प्रियंका चतुर्वेदी ने इस्तीफा दे दिया है. सामाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले ये यह खबर दी है. सभी पदों को छड़ने के बाद प्रियंका ने अपना इस्ताफी पार्टी आलाकमान को भेज दिया. कांग्रेस से नाराज चल रही पार्टी प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्वीटर से भी प्रवक्ता की भूमिका को हटा दिया.

इससे पहले प्रियंका ने अपने एक ट्वीट में कहा “कांग्रेस में अपना खून-पसीना बहाने वालों से ऊपर गुंडों को तरजीह दी गई, इससे दुखी हूं. जिन लोगों ने ईंट-पत्थर फेंके और धमकी दी. ऐसे लोगों पर कार्रवाई न करना दुर्भाग्यपूर्ण है.”

प्रियंका चतुर्वेदी की ये नाराज़गी पार्टी के अनुशासन समिति से थी, जिसने प्रियंका के मथुरा प्रेस कॉन्फ़्रेन्स में हंगामा करने वाले कांग्रेस के हीं 8 नेताओं को पुनः बहाल कर दिया था. प्रियंका के मथुरा में राफेल डील पर प्रेस कॉन्फेंस के दौरान अशोक सिंह, उमेश पंडित, प्रताप सिंह, अब्दुल जब्बार, गिराधारी लाल पाठक, भूरी सिंह जायस, प्रवीण ठाकुर और यतीन्द्र मुकद्दम ने अमर्यादित व्यवहार किया था जिसके बाद सभी 8 कार्यकर्ताओं को चतुर्वेदी के सिकायत पर सस्पेंड कर दिया था लेकिन अब उत्तर प्रदेश के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया की सिफारिश पर 15 अप्रैल को कार्रवाई वापस ले ली गई थी.

संबंधित पोस्ट: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में प्रियंका चतुर्वेदी ने पार्टी ज्वाइन की